कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत देवरिया बाजार में मोटरसाइकिल और साइकिल सवार की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर जुटे बाजार वासियों ने घायल को उपचार के लिए तत्काल श्री गंगा जी अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज चल रहा है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मालूम हो सूरज सिंह पुत्र ईश्वर सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी पूरनपुर थाना राजेसुल्तानपुर अपने सुपर स्प्लेंडर जिसका नंबर UP 50 BD 2196 से देवरिया समडीह मोड पर साइकिल सवार मुन्नीलाल पुत्र त्रिवेणी उम्र लगभग 60 वर्ष ग्राम कड़सड़ा थाना अतरौलिया साइकिल से आ रहे थे और आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर में मोटर साइकिल का अगला हिस्सा टूट गया तो साइकिल सवार सड़क पर गिरने से उनके सिर में चोट आ गई और खून बहने लगा।इधर मोटरसाइकिल सवार को भी चोटें आई। मौके पर उपस्थित बाजार वासियों ने घायल को अस्पताल भेजा वही डायल 112 को सूचना दिया जहां डायल 112 5327 की टीम दिनेश कुमार भारती, सौरभ व राजकरण चौहान मौके पर पहुंचे और घायल के घर सूचना पहुंचाई। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है दोनों पक्षों से किसी द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है थाने से सिपाही संदीप पाठक एवं राम अवतार यादव मौके पर पहुंचकर घायल का हाल समाचार लिए और परिजनों को सूचित किया।
मोटरसाइकिल और साइकिल सवार की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से हुआ घायल
जुलाई 22, 2025
0
Tags