कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।थाना जैतपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में वांछित तीन अभियुक्तों — चिन्ताराम, मंशाराम और रिंकू — को उनके घरों से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। इसी क्रम में थाना महरुआ पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुलदीप सिंह और अभिषेक सिंह नामक वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।वहीं, साइबर क्राइम थाना ने त्वरित कार्रवाई कर तीन शिकायतकर्ताओं — विशेष कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार मिश्रा व सर्वेश शर्मा — के खातों से ठगे गए कुल 42,200 रुपये वापस कराए, जिससे पीड़ितों ने पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस ने नागरिकों से साइबर ठगी से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लेन-देन की जानकारी तुरंत 1930 या नजदीकी थाने को देने की अपील की है।