जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने विभागीय प्रगति में तेजी लाने के दिए निर्देश
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत संचालित योजनाओं, विभागीय उपलब्धियों एवं शासन की प्राथमिकताओं की प्रगति की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किए गए डैशबोर्ड पर दर्ज आंकड़ों का तुलनात्मक विश्लेषण सभी विभागीय अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि “मुख्यमंत्री डैशबोर्ड शासन की प्राथमिकताओं की निगरानी का एक प्रभावशाली माध्यम है। इसमें जनपद के कार्यों की सीधी समीक्षा शासन स्तर पर की जाती है, अतः सभी अधिकारी कार्यों की समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण पूर्ति सुनिश्चित करें।”
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मनरेगा, फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन, पेंशन, नई सड़कों के निर्माण एवं अनुरक्षण, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नहरे में टेल फीडिंग सिल्ट सफाई, सामाजिक वानिकीकरण आदि प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों से ऑफलाइन आवेदन अभी से प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा अधिक से अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाए की जॉब कार्ड, संबंधित जॉब कार्ड धारक/मजदूर के पास ही रहे। उन्होंने दुग्ध समितियों का अधिक से अधिक संख्या में गठन करने के निर्देश दिए। दिव्यांग पेंशन योजना से वंचित दिव्यांगजनों को अभियान चलाकर, पंचायत सहायकों की मदद लेकर एक माह में नियमानुसार प्रत्येक दिव्यांगजन को योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग के साथ-साथ ग्राम्य विकास एवं अन्य विभागों द्वारा रोपित किए गए पौधों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतु वन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सभी निराश्रित गौशालाओं में शत प्रतिशत संरक्षित पशुओं की ईयर टैंकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान को योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन में देरी करने एवं इसे गंभीरता से न लेने पर योजना के स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को सभी नहरों एवं माइनरों में पूरी क्षमता के साथ टेल तक पानी की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी नहरों एवं माइनरों की बेहतर सिल्ट सफाई सुनिश्चित करने हेतु आगामी कार्य योजना में नियमानुसार सभी नहरों एवं माइनरों को सम्मिलित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विभाग की डैशबोर्ड स्थिति की नियमित समीक्षा करें और आंकड़ों का अद्यतन तत्काल सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारीगण, जिला स्तरीय समस्त विभागाध्यक्ष एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उपनिदेशक कृषि अश्विनी सिंह, डीसी मनरेगा आदि सहित अन्य संबंधी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।