देवल संवाददाता,आजमगढ़ के मेंहनाजपुर थाना परिसर में थाना में बतौर मालखाना मुंशी नंदलाल राम निवासी सिकंदरा जिला बलिया की शुक्रवार को सुबह करीब 9:00 बजे अपने आवास में गोली से छलनी लाश मिली(दैनिक देवल)। सिर में गोली लगने की बात कही जा रही है।घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। टीम ने साक्ष्य संकलित किया। मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थाना स्थित आवास में अपने कमरे में नंदलाल राम को गोली लगी है(दैनिक देवल)। मौके पर सरकारी रिवॉल्वर मिली है। कमरा अंदर से बंद था। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। आगे जैसी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर मजिस्ट्रेट को भी बुलाया गया था।
थाना परिसर में मालखाना मुंशी की संदिग्ध मौत, आवास में चली गोली से गई जान – पुलिस जांच में जुटी
जुलाई 11, 2025
0
Tags