देवल संवाददाता,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में समाज विरोधी व राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि समाज विरोधी व राष्ट्रविरोधी कार्यवाही में लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। कल बलरामपुर में एक जल्लाद को हम लोगों ने गिरफ्तार किया है। वह जल्लाद हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करता था(दैनिक देवल)। पैसे में सौदेबाजी करता था, लेकिन अब ऐसे तत्वों के साथ सख्ती की जा रही है। हम समाज को टूटने भी नहीं देंगे और राष्ट्रविरोधी-समाजविरोधी तत्वों को भी चकनाचूर करके रहेंगे। हम धरती मां के स्वास्थ्य की भी रक्षा करेंगे और मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे।
सीएम ने की हरिशंकरी वाटिका की स्थापना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सठियांव ब्लॉक के केरमा गांव में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत 60 लाखवां पौधा लगाकर हरिशंकरी वाटिका की स्थापना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रविरोधी और समाजविरोधी तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा, “हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्रविरोधियों को चकनाचूर करके रहेंगे।”
उन्होंने बताया कि यह पौधरोपण महाभियान 2025 केवल हरियाली बढ़ाने का नहीं, बल्कि धरती मां के प्रति कृतज्ञता और भविष्य की सुरक्षा का अभियान है। मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले यूपी में वन, खनन व पेशेवर माफिया हावी थे(दैनिक देवल)। उन्होंने अराजकता और अव्यवस्था को बढ़ावा दिया, जबकि आज प्रदेश ग्रीनवेव की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सठियांव ब्लॉक के केरमा गांव में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत 60 लाखवां पौधा लगाकर हरिशंकरी वाटिका की स्थापना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रविरोधी और समाजविरोधी तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा, “हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्रविरोधियों को चकनाचूर करके रहेंगे।”
उन्होंने बताया कि यह पौधरोपण महाभियान 2025 केवल हरियाली बढ़ाने का नहीं, बल्कि धरती मां के प्रति कृतज्ञता और भविष्य की सुरक्षा का अभियान है(दैनिक देवल)। मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले यूपी में वन, खनन व पेशेवर माफिया हावी थे। उन्होंने अराजकता और अव्यवस्था को बढ़ावा दिया, जबकि आज प्रदेश ग्रीनवेव की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि आज अयोध्या समेत कई जनपदों में भारी बारिश हो रही है। प्रातः सात बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत यूपी के अंदर अब तक 22 करोड़ का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। 22 करोड़ पौधरोपण का मतलब यूपी के हर व्यक्ति के नाम पर लगा पौधा अपनी और धरती मां के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का माध्यम बना है। धरती हमारी मां और हम उसके पुत्र हैं। धरती केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है। दुनिया में केवल भारत में ही धरती के प्रति आत्मीय भाव देखने को मिलता है। ऋषि-मुनियों ने हमें संस्कारों से जोड़ा है।