देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र का एक प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ता हितार्थ मांग पत्र उपजिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी को सौंपा। अध्यक्ष ने बताया कि अधिवक्ता हितार्थ मांग पत्र तहसील व जिला न्यायालय एक ही परिसर में संचालित होता है।
पूरे परिसर में करीब 60-70 महिला अधिवक्ता नियमित न्यायिक कार्य करने के लिए आती हैं, जिन्हें बैठने की समूचित व्यवस्था परिसर में न होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा अन्य कई समस्याएं भी हैं। समस्याओं को लेकर 31 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया है। कहा कि उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति द्वारा जनपद सोनभद्र के लिए टीन शेड़ व पुराने चौम्बरों के मरम्मत के लिए पचास लाख रुपए का आवंटन प्रदान किया गया था। अधिवक्ताओं की संख्या कम होने के कारण तत्कालीन जिलाधिकारी के साथ अधिवक्ताओं की बैठक में तय किया गया था कि जनपद न्यायालय का स्थल चयन होने के उपरान्त जनपद न्यायालय परिसर में अधिवक्ता शेड बनवा दिया जाएगा, जिसपर सहमत होते हुए धनराशि को जिलाधिकारी सोनभद्र के पद नाम से खुले खाता में तब तक के लिए सुरक्षित रख दिया जाए, जो सुरक्षित है। वर्तमान समय में अधिवक्ताओं की संख्या काफी अधिक हो गयी है, जिससे बैठने के लिए शेड व चौम्बर पर्याप्त नहीं है। मांग की कि महिला अधिवक्ता वादकारी हित को ध्यान में रखते हुए परिसर में एक महिला वादकारी/अधिवक्ता भवन मय शौचालय का निर्माण कराया जाए। परिसर में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को बैठने की व्यवस्था करायी जाए। पूर्व से निर्मित सड़कें काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिसकी मरम्मत करायी जाए। परिसर में मूत्रालय व शौचालयों का निर्माण कराया जाए।