शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.07.2025 को प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली जनपद- गाजीपुर द्वारा महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर के प्रधानाचार्य डा0 श्री आनन्द मिश्रा पुत्र शम्भूनाथ मिश्र निवासी 18/477, सेक्टर 18, इन्दिरा नगर, जनपद लखनऊ द्वारा सूचना दिया गया कि एक व्यक्ति चिकित्सालय मे फर्जी तरीके से मेडिकल प्रमाण पत्र बना रहा है तथा उसके पास से मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डा० धनंजय कुमार वर्मा (सहायक आचार्य, मेडिसिन विभाग) का हस्ताक्षर एवं मुहर सहित फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है । इस सूचना पर चौकी प्रभारी उ0नि0 शैलेश कुमार यादव मय हमराह चीता मोबाइल के तत्काल मौके पर पहुच कर अभियुक्त रवि सिंह पुत्र गंगा सागर सिंह निवासी मिश्रबाजार, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी व प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली, गाजीपुर पर *मु0अ0सं0 570/2025 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3) बी0एन0एस0* पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर में फर्जी तरीके से मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
जुलाई 29, 2025
0
Tags