शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।सक्षिप्त विवरण* - दिनांक- 26.07.2025 को थाना नन्दगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम आलमपुर में जमीन सम्बन्धित विवाद को लेकर अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर झगड़ा करते हुए लाठी एवं डण्डों से मारपीट की गई थी। जिसमें मारपीट के दौरान रामा बिन्द पुत्र स्व0 नाथा बिन्द को गम्भीर चोट आने के कारण दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना नन्दगंज पर मु0अ0सं0 214/2025 धारा-191(2), 115(2), 118(1), 105, 3(5), 61(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 29.07.2025 को उ0नि0 श्री राजकुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामित 05 नफर अभियुक्त गण 1. बोधन कुमार, 2. ज्ञान प्रकाश उर्फ गेनी, 3. राजेश बिन्द, 4. निरंजन बिन्द व 5. रामकिशुन बिन्द समस्त निवासीगण ग्राम आलमपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को रेलवे स्टेशन नन्दगंज के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद किया गया ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।