शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.07.2025 को प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह द्वारा *मु0अ0सं0 567/2025 धारा 305(D) बी0एन0एस0* से संबंधित वांछित *02 नफर* अभियुक्तगण 1. *रमेश बिन्द पुत्र स्व0 जतूनी बिन्द* निवासी ग्राम खिदराबाद थाना कोतवाली जिला गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष । 2 *.श्रवण यादव पुत्र बिहारी यादव* निवासी ग्राम लोकवापुर अन्धऊ थाना कोतवाली जिला गाजीपुर उम्र करीब 36 वर्ष को *सुखदेवपुर तिराहे के पास से* गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से जयमठिया बाबा व काली माता मन्दिर में टंगा घण्टा दो अदद घंटा टुटा हुआ बरामद हुआ । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी के घण्टो के बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
जयमठिया बाबा व काली माता मन्दिर से घण्टा चोरी करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
जुलाई 29, 2025
0
Tags