देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान रिशू यादव उर्फ विकास यादव पुत्र स्व योगेन्द्र यादव निवासी सतोहा नकवई थाना घोरावल के रूप में की गई है। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि सदर कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 752/2025 से संबंधित आरोपी रिशू यादव उर्फ विकास यादव काफी समय से फरार चल रहा था। गौवंशों की तस्करी करने के मामले में इसके उपर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया गया।