देवल संवाददाता, आजमगढ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के विस्टारा गांव में कोचिंग संचालक मनोज कुमार निषाद के मृत्यु की सूचना पाकर अतरौलिया विधायक डॉ संग्राम यादव पहुंचे। उनको देखते ही मनोज कुमार निषाद की मां फफक कर रोने लगी।बताया कि जब मुझे पता चला कि मेरे बेटे की कोचिंग में मृत्यु हो गई है।हम लोग रोते हुए कोचिंग पर पहुंचे पुलिस द्वारा शव देखने नही दिया गया।पहुंचे लोग जांच कर कार्यवाही की मांग पुलिस से करने लगे।पुलिस ने मांग करने वाले लोगों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया।यहां तक कि शव को कब्जे में लेकर पिकअप में जबरदस्ती ले जाने लगे।हम लोगों को हत्या की आशंका है कि मनोज की हत्या की गई है।हत्यारे अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।हम लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है।यहां तक कई दिन बीत जाने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही दी गई।सरकार में बैठे बड़े दावे करने वाले न्याय नहीं दिला पा रहे हैं।पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव को जल्दी जलाने का दबाव बनाया जाने लगा।यह कहा का न्याय है।इस बात पर विधायक डॉ संग्राम यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। बताया कि आपके परिवार के साथ साथ समाज की बहुत बड़ी हानि हुई है कि क्योंकि मनोज समाज को शिक्षा के माध्यम से लोगों को शिक्षित करने का काम करते थे।फिलहाल हम बहुत जल्द इस मामले में डीआईजी, व पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय दिलाने का काम करेंगे।इस कृत्य को सुनकर पुलिस के कार्यप्रणाली पर संदेह हो रहा है।कि कैसे गरीब जनता को न्याय मिलेगा, और समाज सुरक्षित होगा।आये दिन लूट हत्या जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है।जीरो टॉलरेंस की नीति बताने वाली सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है।इस मौके पर श्याम धर चौबे हर हर महादेव, श्यामलाल यादव, इंक्लेश पुल्लू यादव, लालमनी यादव, पूर्व ग्राम प्रधान ,नरसिंह यादव, बाले, सर्वेश यादव, राजू सिंह, संजय यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।