आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग की ट्रेनिंग आयोजित हुई जहां सभी सदस्यों ने भाग लिया। जोन ट्रेनर रविकान्त जायसवाल ने शानदार तरीके से संवाद कला की हर बारीकियां से अवगत कराया। प्रशिक्षण में पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष आलोक सेठ, आईपीपी आशुतोष जायसवाल, जोन ऑफिसर संदीप पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, संस्था के कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह, रामकृपाल जायसवाल, राज साहू, ताहिर कादरी, हाफिज शाह, स्वर्णिमा जायसवाल, नीतू गुप्ता, सीमा चक्रवाल, सुधा जायसवाल आदि की शानदार उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सतीश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में जोन ट्रेनर रविकांत जायसवाल को टोकन आफ लव देकर सम्मानित किया गया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक और प्रशिक्षण प्रभारी अंजनी प्रजापति ने जोन ट्रेनर सहित समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।