आमिर, देवल ब्यूरो ,गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के बमैला स्थित नागा बाबा कुटी पर नागपंचमी पर आयोजित ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय और चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। प्रतियोगिता में जनपद के साथ अन्य जनपद के पहलवानों ने दमखम दिखाया। हिमांशु बसवत ने अमन बमैला, गौरव बसवत ने रितेश चौकिया, अबू समा रसूलपुर ने लालू विशुनपुर बसवत, भोला गद्दोपुर ने आदित्य बसवत, आशीष केराकत ने आकाश बहरीपुर, गौरव आजमगढ़ ने राजू केराकत, लालू सिरकोनी ने राम सतमेसरा, गौराबादशाहपुर थाने के आरक्षी राजेश्वर यादव ने राम आजमगढ़, धीरज विशुनपुर बसवत ने आलोक गाजीपुर को आसमान दिखाया। इस अवसर पर अजित सोनकर, अजय शर्मा, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, सागर साहू, पिंटू सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। रेफरी लालचन्द और चन्दन यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन राय ने किया।