शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। गुरू पूजनोत्सव के आगमन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर स्थित कार्यालय केशव कुटी रायगंज में मंगलवार को श्रीरामचरित्रमानस पाठ के सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संघ के सभी आनुषागिंक संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियो सम्मिलित रहे। इस अवसर पर नवागत जिला प्रचारक प्रभात ने हनुमान जी के बारे चर्चा करते हुए कहा कि ’’को नही जानत है जग मे कपि संकट मोचन नाम तिहारो’ इन्ही की पूनज मे सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। हनुमान के समान बलशाली हमारे सभी आनुषांगिक संगठन के पदाधिकारियो से निकट भविष्य में आने वाले संघ के छः पर्वाे में से एक महत्वपूर्ण पर्व गुरूपूजनोत्सव व शाताब्दी वर्ष की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी। जिसे लेकर संघ के सांगठनिक जिला सैदपुर व गाजीपुर का संयुक्त बैठक जौनपुर विभाग प्रचारक आदित्य का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अध्यक्षता सह विभाग संघसंचालक सचिदानन्द के विचार से अवगत हुए। बैठक के उपरान्त सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। जिसमें नगर प्रचारक विक्रम, जिला संघचालक जयप्रकाश, नगर संघचालक दीनदयाल, जिला कार्यवाह अमित, सह जिला कार्यवाह विपिन, जिला व्यवस्था प्रमुख देवसरन, सेवा प्रमुख विनोद, प्रचार प्रमुख चन्द्र कुमार, सम्पर्क प्रमुख प्रदीप, धर्मजागरण प्रमुख प्रेमनारायण, बालकाल प्रमुख ब्रजकिशन, सह नगर कार्यवाही अभिषेक, इन्दुभूषण, शारीरिक प्रमुख दीपक, दुर्गेश, विभाग से अशोक, नीरज, अभयनरायण, योगेश, जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, अपर शासकीय अधिवक्ता अखिलेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, राम कुमार राय, अजय तिवारी, बब्बू सिंह, अनुज राय, अवधेश सिंह, अमित, बनवासी कल्याण आश्रम से संजीव गुप्ता, मंटू राय, किसान सभा अध्यक्ष अमित सिंह, संस्कार भारती से शिवम, विश्व हिन्दू परिषद से विपिन श्रीवास्तव, अनुराग, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री विपुल, भारत विकास परिषद, किशन, रोहित, सरदार राजन सिंह, महेन्द्र, हृदयप्रकाश, संजय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सुन्दरकाण्ड के प्रसादस्वरूप सहभोज का आयोजन किया।