देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कल देर शाम संपन्न हुई। अतिरिक्त ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में डी ग्रेड पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागों हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष यथाशीघ्र इस योजना के तहत कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए। ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज में सी ग्रेड पे जाने पर जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को बैंकों से समन्वय स्थापित कर समस्त आवेदनों का शत प्रतिशत निस्तारण करने को कहा। जल जीवन मिशन द्वारा संचालित हर घर जल योजना में सी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को कार्यदाई संस्थाओं द्वारा श्रमिकों को बढाते हुए शीघ्र ही इस योजना के कार्यों को पूर्ण करने को कहा। इसके अलावा फैमिली आईडी में बी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं अन्य विभागों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान 15वें वित्त आयोग एवं पांचवें राज्य वित्त आयोग द्वारा उपलब्ध धनराशि को खर्च करने में बी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को नियमानुसार कार्य योजना तैयार कर धन का प्रयोग करने के निर्देश दिए। सामाजिक वनीकरण के तहत वृक्षारोपण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि पट्टाधारकों द्वारा वृक्षारोपण कार्य न करने पर उनका पट्टा निरस्त करने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने ग्राम स्तर पर तैनात राजस्व कार्मिकों द्वारा परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा अन्यथा की स्थिति में राजस्व कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। निराश्रित गौ संरक्षण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौ आश्रय स्थल पर कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर गौ आश्रय स्थलों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा सभी पशुओं का टीकाकरण कराए जाने के भी निर्देश दिए। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में स्थित गौ आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। समीक्षा के दौरान उद्यान विभाग,ऊर्जा विभाग,कृषि विभाग, ग्राम विकास विभाग,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य दिव्यांग जन सशक्तिकरण, प्राथमिक शिक्षा,मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग,श्रम एवं सेवायोजन विभाग,सिंचाई एवं जल संसाधन तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में ए ग्रेड पाई गई। जिलाधिकारी ने समस्त ऐसे विभागों को जिनके द्वारा संचालित योजनाओं में बी अथवा सी ग्रेड प्राप्त हुए हैं उनमें विशेष प्रयास कर ए ग्रेड लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय,जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता,जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।
जुलाई 18, 2025
0
Tags