कंधरापुर, आजमगढ़। दिनांक 09.07.2025 को वादी मुकदमा कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ ने थाना आकर एक प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 8/7/2025 को वादी की पुत्री उम्र 13 वर्ष दोपहर 12 बजे खेत की तरफ जा रही थी, घर के पीछे विपक्षी चन्द्रभान राम पुत्र स्व0 समुझ राम द्वारा जबरजस्ती पकड़कर दुष्कर्म किया गया, लडकी चिल्लाने लगी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया, के सम्बंध में थाना कंधरापुर पर मु0अ0स0-231/2025 धारा 65(1)/115(2)/351(3)बीएनएस व 4(II)पाक्सो एक्ट बनाम- चन्द्रभान राम पुत्र स्व0 समुझराम निवासी कन्धऱापुर खजुहिया थाना कन्धरापुर आजमगढ़ के विरूद्ध दिनांक 09.07.2025 को पंजीकृत कराया गया। दिनांक 10.07.2025 को प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त चन्द्रभान राम पुत्र स्व0 समुझराम निवासी खजुहिया कन्धरापुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ उम्र करीब 58 वर्ष को मन्दुरी तिराहा के पास से समय करीब 07.10 AM बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया।