रामनगर (जौनपुर) अपना दल (एस) पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एक बार फिर पप्पू माली पर विश्वास जताते हुए उन्हें पुनः पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है।पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह निर्णय पप्पू माली के समाजसेवा, विभिन्न संगठनों में सक्रिय भूमिका, मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं समाज में गहरी पकड़ को देखते हुए लिया है। पप्पू माली संयुक्त श्रीमाली महासभा के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में अपनी ईमानदारी और समर्पण से कार्य करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर चुके हैं।राष्ट्रीय सचिव के रूप में दोबारा मनोनयन के बाद उन्हें बधाई देने के लिए जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों का तांता लग गया।इस अवसर पर पप्पू माली ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे बोधिसत्व डॉ. सोनेलाल पटेल की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हर संभव सार्थक कदम उठाए जाएंगे।इस अवसर पर राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, मड़ियाहूं के विधायक डॉ. आर.के. पटेल, पूर्व सांसद बी.पी. सरोज, वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, संयुक्त श्रीमाली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटेलाल श्रीमाली, जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल, डॉ. अखिलेश सैनी, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल, प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल, जिला पंचायत सदस्य राकेश पटेल, सुनीता वर्मा, ललई सरोज, सुरेश पटेल, बरुण दुबे, अनिल जायसवाल, माता बदल तिवारी, डॉ. अजय सिंह, डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद माली, रामकुमार माली, रतन कुमार माली, मानसिंह पटेल, राजेश कुमार पाल आदि लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।