देवल संवाददाता, आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार निवासी 50 वर्षीय राजकुमार राम ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली। राजकुमार ने जीयनपुर थाना क्षेत्र के लाटघाट बाजार स्थित अपने किराये के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। राजकुमार विगत तीन वर्षों से वहीं कपड़े सिलने की दुकान चला रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें आत्महत्या का कारण स्पष्ट न होकर सिर्फ यह लिखा था कि वह अपनी मर्जी से मौत को गले लगा रहा है और किसी को परेशान न किया जाए।
पड़ोस के दुकानदारों के मुताबिक रविवार रात करीब 9 बजे तक राजकुमार राम अपनी दुकान के बाहर टहलते दिखाई दिए थे। इसके बाद वह कमरे के अंदर चले गए। सोमवार सुबह जब पास में स्थित एक पैथोलॉजी संचालक ने अपनी दुकान खोली, तो देखा कि राजकुमार की दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। अंदर झांककर देखा तो वह फंदे से लटके हुए थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सुसाइड नोट में नहीं लगाया किसी पर आरोप
लाटघाट चौकी प्रभारी जाफर खान ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा गया है – मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं। कृपया किसी को परेशान न किया जाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की सहायता से घटनास्थल की जांच कराई और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कर्ज और पारिवारिक कलह बनी वजह
मृतक राजकुमार तीन भाइयों में मंझला था। उनके परिवार में पत्नी सुनीता, दो बेटे शुभम कुमार और अमन कुमार, माता यशोदा देवी हैं। गांव वालों के अनुसार वह लंबे समय से कर्ज में डूबा था और पारिवारिक कलह से भी जूझ रहा था, जो संभवतः उसकी आत्महत्या का कारण बना। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।