देवल संवाददाता, आजमगढ़ । आजमगढ़ के राहुल नगर (मड़या) में शारदा तिराहे के पास 19 और 20 जुलाई 2025 की रात को दो अलग-अलग घटनाओं में मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पहली घटना के अनुसार सभासद राजेंद्र साहनी (उर्फ मुन्ना) ने अपनी शिकायत में बताया कि 20 जुलाई की रात करीब 9:40 बजे उनके बेटे शुभम साहनी पर राहुल निषाद (पुत्र बिट्टू निषाद) और रिंकू निषाद (पुत्र लक्ष्मी निषाद) ने शराब के नशे में शारदा तिराहे के पास स्टेट बैंक के एटीएम और फालूदा की दुकान के समीप हमला किया। आरोप है कि दोनों ने शुभम को लात-घूंसे से मारा और तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। राजेंद्र साहनी ने बताया कि उनका बेटा शारदा तिराहे पर गरुण होटल के पास दुकान चलाता है और इस घटना से वह डरा हुआ है। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी घटना के अनुसार पूर्व सभासद मुखराम निषाद (पुत्र छांगुर) ने 19 जुलाई की रात 9:20 बजे अपने भतीजे राहुल साहनी पर हमले की शिकायत दर्ज की। उन्होंने आरोप लगाया कि सभासद राजेंद्र साहनी की मौजूदगी में उनके बेटे शुभम साहनी, नीरज साहनी (पुत्र हरि साहनी) और 3-4 अन्य लोगों ने राहुल साहनी को घर से बुलाकर मारा-पीटा। यह हमला कथित तौर पर चुनावी रंजिश के कारण हुआ। आरोपियों के पास धारदार हथियार और तमंचा होने का दावा किया गया है, साथ ही मारपीट के बाद गाली-गलौज की गई। राहुल साहनी को सिर में चोटें आई हैं। दोनों का शिकायतें मिलने के बाद चार नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।