भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कौर ने चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए तीसरे मुकाबले में 84 गेंदों में 14 चौके की मदद से 102 रन बनाए।
हरमनप्रीत कौर ने अपने वनडे करियर का सातवां जबकि इंग्लैंड की धरती पर तीसरा शतक जमाया। हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड की धरती पर तीन वनडे शतक जमाने वाली पहली विदेशी महिला बैटर बनीं। कौर ने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज और मेग लेनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। राज और लेनिंग में इंग्लैंड में दो वनडे शतक जमाए हैं।