देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर विकास मंत्री द्वारा नगरी क्षेत्र में रोजगार व जीविकोपार्जन की समस्या से उबारने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने सफाई मित्रों के उत्थान तथा उन्हें जीविकोपार्जन का अवसर प्रदान करने के लिए तीन सफाई कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मृतक आश्रित के रूप में उर्मिला, बिक्की व प्रदीप को नियुक्ति पत्र मिला।
अध्यक्ष ने बताया कि समाज के सभी वर्गों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र युवा को स्वरोजगार के लिए 5 लाख रूपए तक का ऋण बिना गारंटी के दिया जा रहा है। इच्छुक पात्र लाभार्थी योजना का लाभ ले सकते हैं। नपा अध्यक्ष ने बताया कि विस्तारित क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई के लिए उक्त तीनों सफाई कर्मियों की मृतक आश्रित कोटा से नियुक्ति की गई है। इस मौके पर जेई राज कुमार, सभासद अनवर अली, सुशील सिंह, अजीत सिंह, विमलेश कुमार, संत सोनी, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।