आमिर, देवल ब्यूरो ,सोनभद्र, शक्तिनगर। शक्तिनगर से औड़ी मुख्य फोरलेन मार्ग गड्ढ़ों में तब्दील होने से राहगिरों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों में बारिश का पानी जमा होने से आएदिन हादसे हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी बाइक व साइकिल सवार लोगों को हो रही है। समय रहते यदि सड़क की मरम्मत नहीं करायी गई तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से इस पर हस्तक्षेप की मांग किया है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि करोड़ों रूपए की लागत से निर्मित शक्तिनगर औडी मुख्य फोरलेन मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे हादसे को दावत दे रहे हैं। आएदिन बाइक सवार गड्ढ़ों में भरे बारिश के पानी की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मरम्मत के नाम पर शक्तिनगर क्षेत्र के मिसिरा पंचायत भवन के समीप सड़क पर सोलंग गिराकर मुख्य मार्ग बाधित कर दिए जाने से राहगिर एक ही लेन से आवागमन कर रहे हैं। मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, दीपक पटेल, योगेंद्र गुप्ता, राजन कुमार, राधा रमण शर्मा आदि ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढ़ों में बारिश का पानी भरने से उत्पन्न जनसमस्या को लेकर काफी हो-हल्ला करने के बाद मार्ग पर कार्यदायी संस्था द्वारा सोलंग गिराकर छोड़ दिया गया है. इससे मार्ग से यातायात पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है। मजबूरी में राहगिर एक ही लेन से आवागमन कर रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से इस पर हस्तक्षेप की मांग किया है।