देवल संवाददाता, रवि प्रताप ,मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों गांव का एक युवक द्वारा पिछले दिनों 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी की मां की नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धारा में बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि 28 जून की तड़के घर से 17 वर्षीय पुत्री को गांव का ही अमरेश उर्फ छोटू बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़िता की नामजद तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 210/25 बीएनएस की धारा 137(2)/87 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।