कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।शासन की मंशानुसार, महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रोफेसर (डॉक्टर) मुकेश यादव के दिशा निर्देशों पर "विश्व हेपेटाइटिस दिवस " के अवसर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के द्वारा जनमानस को हेपेटाइटिस बिमारी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जागरूकता फैलाने हेतु टांडा ब्लॉक के सकरावल में आउटरीच कैंप आयोजित किया गया... कैंप का शुभारंभ उप प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमेश वर्मा ने किया.. कैंप में मरीजों की हेपेटाइटिस बी तथा सी के साथ संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया की भी जांच किया गया..इसके साथ ही साथ मरीजों की काउंसलिंग के साथ सैकड़ों मरीजों का उचित परामर्श के उपरांत दवा वितरण किया गया .यह कैंप पूरी तरह से निःशुल्क था.कैंप में सह आचार्य डॉक्टर मोहम्मद आतिफ के साथ, पीजी जेआर डॉ नीरज , डॉ राम, डॉ इफ्तेखार , डॉ मनुष्मीता, एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ सुल्तान, इंटर्न , वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन मनीष, अतुल, पूनम यादव , इसराइल तथा श्री जावेद के साथ सकरावल के सभासद शकील अंसारी और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा..