देवल संवाददाता, आजमगढ़ ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रौनापार थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की घटना का सफल अनावरण किया। इस मामले में एक अभियुक्त टिंकू उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक ईंट और खून से सने कपड़े बरामद किए गए।
बताते चलें कि 28 जुलाई को विजय कुमार पुत्र स्व. लक्ष्मण प्रजापति, निवासी हरिपरा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ ने रौनापार थाने में तहरीर दी कि उनके भाई विनय कुमार की अज्ञात व्यक्तियों ने रात में ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। विजय को सूचना मिली थी कि दो दिन पहले विनय का रैचन्दपट्टी गांव के दो लड़कों से झगड़ा हुआ था, जिन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस आधार पर थाना रौनापार में मुकदमा संख्या 284/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत टिंकू उर्फ साहिल पुत्र देवेन्द्र हरिजन और एक बाल अपचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
29 जुलाई को रौनापार थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त टिंकू उर्फ साहिल को बघावर तिराहे के पास बेलकुण्डा रोड से रात 1:10 बजे गिरफ्तार किया। बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि तीन दिन पहले विनय प्रजापति से शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में गालियां देने से उनकी गांव में बेइज्जती हुई थी। बदला लेने के लिए उन्होंने और उनके साथी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। रात में विनय जब मोतीचंद के ट्यूबवेल के पास चारपाई पर सो रहा था, तब टिंकू ने ईंट से उसके सिर पर कई प्रहार किए, जबकि उनके साथी ने विनय का हाथ पकड़ा। हत्या के दौरान उनके कपड़ों पर खून के छींटे पड़ गए, जिन्हें उन्होंने रैचन्दपट्टी गांव के बाहर सरकारी ट्यूबवेल के पास सरपत में छिपा दिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर खून से सने कपड़े बरामद किए।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के लिए चल रहे अभियान के तहत यह त्वरित कार्रवाई अपराधियों में दहशत पैदा करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।