देवल संवाददाता, तमसा नदी को स्वच्छ अभियान बनाने को लेकर मंगलवार को हरिऔध कला केंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के तमसा नदी के किनारे के विकासखंड के ग्राम पंचायतों के प्रधान संबंधित अधिकारी समाजसेवी और अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि तमसा नदी जनपद में 89 किलोमीटर की लंबाई में बहती है। सात विकासखंड के 111 ग्राम पंचायत से होकर या निकलती है। कुछ वर्षों पूर्व तमसा के पुनर्जीवन के लिए इसको स्वच्छ और अविरल बनाने को लेकर अभियान चलाया गया था। लेकिन फिलहाल रुक गया था। अभी 3 महीनों से एक बार फिर यह अभियान शुरू किया गया है। एक महीने पहले तक 5 किलोमीटर की लंबाई में नदी की सफाई किए हैं। अब यह कार्य आगे चलना है। लोगों में जन जागरण करना है 99% लोग हमारी बात मान लेते हैं। एक प्रतिशत लोग जो नहीं मानते हैं उनके लिए तमाम एक्ट है। उनके लिए हम लोग को बाध्य होना पड़ेगा। इसके अलावा जो गंदे पानी के नाले नदी में गिर रहे हैं उसके लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एसपी का भी निर्माण हो रहा है। उसको और भी बनाएंगे। इसके अलावा वृक्षारोपण के कार्य किए जाएंगे। इसके लिए डीएफओ ने कई जानकारियां दी हैं। नदी के किनारे के क्षेत्र में ऐसे पेड़ लगाए जाएंगे जो पानी में डूबे रहने के बाद भी बढ़ते रहेंगे। जैसे जामुन पकड़ पीपल नीम आदि पेड़ हैं। वही बाढ़ के पानी से ऊपर के क्षेत्र में फल के पौधे लगाए जाएंगे जो बड़े होकर सभी के लिए लाभदायक होंगे।
तमसा को स्वच्छ और अविरल बनाने की मुहिम पर मंथन, हरिऔध कला केंद्र में डीएम ने की कार्यशाला की अगुवाई
जुलाई 29, 2025
0
Tags