सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा करने की एक बार फिर भारत पूरी कोशिश करेगा।
ब्राजील के रियो डी जेनेरो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद जारी होने वाले संयुक्त घोषणा पत्र में न सिर्फ पहलगाम हमले का जिक्र किए जाने की संभावना है, बल्कि ब्रिक्स देश किसी भी तरह के सीमा पार आतंकवाद की जमकर भर्त्सना करेंगे।
इस घोषणा पत्र में सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों के विरुद्ध कार्रवाई की बात भी हो सकती है। इस बात के संकेत विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक मामले) धाम्मु रवि ने यहां ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में दिए।