देवल संवाददाता,मऊ। "एक पेड़ मां के नाम" अभियान और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत आज वृक्षारोपण महा अभियान में उद्यान विभाग,मऊ के द्वारा शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुसार 113000 पौधों का पौधों का रोपण जनपद के सभी विकास खंडों के 80 से अधिक ग्राम पंचायतों में कराया गया। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने बताया कि ग्राम पंचायत रसुलपुर विकासखंड दोहरीघाट में अखिलेश यादव रमेश मौर्य,फतेहपुर मंडाव विकासखंड के केशवपुर सुलतानीपुर में ग्राम प्रधान पन्नालाल पटेल,खैरा नासिर ग्राम में प्रधान मनोज कुमार,घोसी विकासखंड के ग्राम लाड़पुर में ग्राम प्रधान चंदा देवी,संतोष राजभर तथा ग्राम लाखीपुर में ग्राम प्रधान मांधाता सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी गौरव सिंह की उपस्थिति में फलदार पौधों का वितरण एवं रोपण कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त विकासखंड मोहम्मदाबाद के 20 ग्राम पंचायत में चंद्रभान,प्रधान चौधरी और घोसी विकासखंड में सुनील कुमार ,अरुण कुमार यादव,रतनपुरा,कोपागंज में बालजीत और हिमांशु श्रीवास्तव तथा दोहरीघाट एवं फतेहपुर मंडाव में मिथिलेश कुमार सिंह के साथ राजकुमार विभागीय कर्मचारी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधों का वितरण एवं रोपण कार्य कराते हुए जिओ टैगिंग का कार्य भी संपन्न किया गया। उद्यान विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसानों की रुचि के अनुसार तैयार पौधे अमरूद,नींबू,बेल,जामुन सहजन तथा शोभादार एवं वानिकी पौधे भी वितरित किए गए। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जियो टैगिंग का कार्य अभी एक सप्ताह अभियान के तौर पर चला कर पूर्ण किया जाएगा तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियों एवं किसानों को पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई हेतु अनुरोध किया गया है तथा समय-समय पर पौधों की जीवितता का निगरानी भी की जाएगी और गैप फिलिंग भी कराया जाएगा।