देवल संवाददाता,मऊ। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन अरूण यादव ने बताया कि निदेशालय,उ०प्र० कौशल विकास मिशन,राजकीय आई०टी०आई०, परिसर,अलीगंज लखनऊ,कार्यालय के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर बृहद रोजगार मेला का आयोजन 14 जुलाई 2025 को परिसर,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,सहादतपुरा,मऊ में किया जाएगा। रोजगार मेला का कार्यक्रम प्रातः 09:00 बजे से प्रारम्भ होगा,उक्त मेले में 15 से अधिक कम्पनियां 2000 से अधिक रिक्तियों के लिए प्रतिभाग करेगीं। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी के लिए आवश्यक दस्तावेज का विवरण निम्नवत है- दसवीं,बारहवी,स्नातक,कौशल विकास,आई०टी०आई० डिप्लोमा का अंकपत्र,प्रमाण-पत्र,आधार कार्ड,पैन कार्ड,बायोडाटा की छायाप्रति,पासपोर्ट साईज फोटो 4 प्रति तथा ईमेल आईडी एवं मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से लाएं।