देवल संवाददाता, मऊ। रात्रि लगभग 7:30 बजे आर0पी0एफ मऊ एवं चाइल्ड लाइन मऊ द्वारा संयुक्त रूप से प्लेटफॉर्म पर चेकिंग की गईं एवं लोगो को जागरूक किया गया चेकिंग क़े दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पिपरीडीह की तरफ एक अज्ञात बालक उम्र लगभग 14 वर्ष को सन्धिगध अवस्था मे पकड़ा गया आर0पी0एफ मऊ द्वारा कार्रवाही करते हुए इरफ़ान को चाइल्ड लाइन मऊ को सुपुर्द किया गया चेकिंग के दौरान आर0पी0एफ,जी0आर0पी0 एवं चाइल्ड लाइन मऊ से अमित कुमार,रितेश चौरसिया एवं मनीष कुमार राय उपस्थित रहे चाईल्ड लाइन में बच्चे से गहन बात चित की है जिसपर बच्चे द्वारा अपना नाम, पता और परिवार के बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद उसके परिवार को बुलाकर बच्चे को सही सलामत उनको सुपुर्द किया गया ।