देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर बुधवार को नगर पालिका कार्यालय सभागार में अध्यक्ष रूबी प्रसाद की अध्यक्षता में
बैठक हुई। अध्यक्ष ने बताया कि नगर के आगामी 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा।
संचारी रोग नियत्रंण अभियान के दृष्टिगत उपस्थित लोगों को दिमागी बुखार, वेक्टर व जल जनित रोगों सहित दस्त रोग से बचाव व साफ-सफाई पर चर्चा किया। कहा कि आगामी दिनों में कार्ययोजना बनाकर नगर के सभी वार्डो में नालियों की साफ-सफाई करायी जाएगी। मच्छरों को विसंक्रमित करने के लिए एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित सफाई नायक एवं सह सफाई नायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। इस मौके पर अनवर अली, प्रदीप कुमार सिंह, चन्द्रकान्त दूबे, मनोज कुमार चौबे, हीरावती देवी, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शुभम सिंह, महेश प्रसाद, संत कुमार सोनी, विमलेश लाल, अजीत कुमार सिंह, आकाश रावत, राजीव, प्रिंस, सूरज मिश्रा आदि मौजूद रहे।