पुलिस अधीक्षक से शिकायत किये एक सप्ताह का समय व्यतीत हो गया लेकिन पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया जिससे पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैँ
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद में स्थित एसबीआई बैंक से 5 लाख का लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का मामला देखने को अवसर मिल ही जाता है लेकिन इन दिनों एक गिरोह कुछ अलग प्रकार से लोगों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है जनपद के मुख्यालय से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है जहां पर गिरोह द्वारा 5 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर 50000 की नकदी ठगी करने के मामले में पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से विगत एक सप्ताह पहले लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी पीड़ितों ने एक सप्ताह पहले पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर के जौहरडीह निवासी अब्बास अली पुत्र गुलशेर अली, विश्वनाथ पुत्र हरीराम, पवन कुमार वा रंजीत ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया था कि मुख्यालय पर स्थित SBI बैंक के सामने नीतीश जन सेवा केंद्र पर बैठे रामनयन द्वारा प्रार्थीगणों को लोन दिलाने के लिए कहा गया प्रार्थीगाडो से राम नयन पुत्र राम अजोर निवासी लोहारा बरामदपुर थाना माहरूआ ने बताया कि वह SBI बैंक से बात कर चुका है और उन्होंने प्रार्थी गणों से बताया की बैंक की ओर से बिना ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। उसके झांसे में आकर प्रार्थीगणों द्वारा अपने छोटे-मोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाने को लेकर ऋण लेने के लिए तैयार हो गए ठग ने ऋण दिलाने के नाम पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फोन-पे के मध्यम से 4000 रुपये व कैश 46000 जमा करने की बात कही। इस पर उसने फोन पे व कैश के माध्यम से टोटल पचास
हाजर रूपये अपने पास ट्रांसफर कर लिए लोन दिलाने के नाम पर पच्च हजार रूपये की ठगी करने के बाद नयन द्वारा प्रार्थीगणों को ना ही लोन दिलाया गया और ना ही लोन दिलाने के नाम पर ली गई ठगी की रकम वापस की जा रही है प्रार्थीगणों द्वारा लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने व पचास हजार रुपया वापस मांगने पर जान से मरने व फर्जी मुकदमे में फसा देने की बात बार-बार कही जा रही है जिससे प्रार्थीगणों में भये वयाप्त है। प्रार्थीगाडो ने पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से कार्रवाई की मांग थी शिकायती पत्र में प्रार्थीगणों ने बताया रामनयन द्वारा प्रार्थीगणों को लोन दिलाने के लिए उनके मकान का मोवाईना भी कराया गया था परंतु अभी प्रार्थीगणों को ना ही लोन मिला ना ही लोन के नाम पर ली गई रकम मिली प्रार्थीगणों द्वारा ठगी का रुपया मांगने पर ठग द्वारा प्रार्थीगणों को मरने पीटने की धमकी भी दी जा रही हैँ जिससे थक हार कर प्रार्थी गणों ने अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए का कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन प्रार्थी गणों को एक सप्ताह पीठ जाने के बाद भी न्याय नहीं मिल पाया जिससे पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर है इस मामले में महरुआ थाना अध्यक्ष से बात की गई तो थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया मामला संज्ञान में है परंतु मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है शिकायत आते ही कार्रवाई की जाएगी