समीक्षा बैठक में अनुपस्थित मिले मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने को दिया निर्देश
देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक ब्लाक चतरा में शिक्षा, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को डीएम ने स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
डीएम ने आकांक्षात्मक विकास खण्ड चतरा में आए बदलाव का स्थलीय परीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रति सप्ताह प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि ब्लाक में कराए जा रहे कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। नीति आयोग द्वारा संचालित इन कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की प्राथमिकता अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सेवा एवं विकास की पहुंच सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने इन कार्यक्रमों को 'अन्त्योदय' की संकल्पना का जीवन्त उदाहरण बताते हुए प्रत्येक जनपद एवं विकास खण्ड को सतत निगरानी और परिणाम आधारित रणनीति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि ब्लाक क्षेत्रों में योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन के लिए माइक्रो प्लानिंग की जाए और नियमित अनुश्रवण हो। जनपद, ब्लॉक या व्यक्ति को विकास के लाभ से वंचित न रखा जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।