मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 19.07.2025 को वादी मुकदमा असरफ पुत्र शमीम निवासी आजमपुर मिल्लतनगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ ने लिखित तहरीर दी कि वादी के असरफिया यूनिवर्सिटी के पास स्थित दुकान शमीम होटल से दिनांक 18.07.2025 की रात्रि मे 05 भगौना ढक्कन व काउण्टर मे रखे 1000/- रूपये को रामजीत चौहान पुत्र रामकीरत निवासी आदमपुर थाना मुबारकपुर तथा मुस्तकीम पुत्र स्व0 शरीफ निवासी अंसारनगर थाना मुबारकपुर द्वारा चोरी किया गया है। तहरीर के आधार पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 314/2025 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 राघव राम यादव द्वारा की गई। दिनांक 19.07.2025 को उ0नि0 राघव राम यादव मय उ0नि0 अश्वनी मिश्र मय हमराह पुलिस बल के असरफिया यूनिर्सिटी के सामने शमीम होटल मे हुए चोरी के सम्बन्ध मे सुरागरसी पतारसी मे मामुर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर शहिद नगर मोड़ के पास स्थित खण्डहर मकान से 02 अभियुक्त क्रमशः 1. रामजीत चौहान पुत्र रामकीरत निवासी आदमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 2. मुस्तकीम पुत्र स्व0 शरीफ निवासी अंसारनगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को समय 23.35 बजे गिरफ्तारी की गयी एवं उनके कब्जे से 04 अदद भगौना व चोरी के 500/- रूपये की बरामदगी की गयी।