कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । मानसून की पहली बे मौसम बरसात ने आलापुर में आफत बन गई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग दो स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सब्जी विक्रेता तो दूसरी घटना में मासूम बालिका आकाशीय बिजली की चपेट में आने से असमय काल कवलित हो गई।जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गनपतपुर गांव में शुक्रवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अमरजीत की 9 वर्षीया पुत्री प्राची जो घर से बाहर खेल रही थी की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ आलापुर तहसील क्षेत्र के सराय हैवत गांव में सब्जी विक्रेता राकेश मौर्य की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। एक तरफ बालिका तथा दूसरे तरफ सब्जी विक्रेता की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह ने बताया कि घटना दुखद है,मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।मामले की सूचना मिलने पर सपा नेता प्रदुम्न यादव व हेमंत यादव ने पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया।