देवल संवाददाता, गोरखपुर ।गोरखपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण अब 20 जून को होगा। पहले लोकार्पण समारोह 17 जून को प्रस्तावित था। कार्यक्रम में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। लोकार्पण समारोह का आयोजन दो स्थानों पर होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने के बाद दोनों ही स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। पहला आयोजन आजमगढ़ के सालारपुर के पास हाेगा, जहां लिंक एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ता है। दूसरा आयोजन गोरखपुर के जैतपुर के पास एक्सप्रेसवे पर पड़ने वाले पहले टोल प्लाजा (भगवानपुर) के पास होगा। बारिश की संभावना को देखते हुए यहां एक्सप्रेसवे पर ही लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री, सोमवार को गोरखपुर आ सकते हैं। वह भाजपा महानगर अध्यक्ष रहे देवेश श्रीवास्तव के घर जाएंगे, जहां श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाएंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। दो दिन पहले एहतियातन कमिश्नर अनिल ढींगरा और डीएम कृष्णा करूणेश ने विरासत गलियारा, नकहा ओवरब्रिज आदि परियोजनाओं का निरीक्षण कर उसकी प्रगति जांची थी।