शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर। दिनांक 24.05.2025 को थाना भांवरकोल क्षेत्रांतर्गत रात्रि चीता मोबाइल टीम द्वारा गश्त के दौरान ग्राम सजना शिव मंदिर के सामने सड़क पर 02 बच्चे नाबालिक रोते हुए मिले जिन्हें गश्त कर्मियों द्वारा देखा गया जो काफी घबराए हुए थे पूछताछ करने पर बच्चों द्वारा अपना सही नाम व पता नहीं बता पा रहे थे, जिसके उपरांत पुलिस द्वारा बच्चों को अपने साथ थाने ले जाया गया, जहाँ थानाध्यक्ष भांवरकोल द्वारा महिला कल्याण विभाग/चाइल्ड हेल्पलाइन के से संपर्क कर मीडिया एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बच्चों की तस्वीर को साझा कर इनके परिजनों का पता लगाने हेतु प्रसारित किया गया जिसके उपरांत दिनांक 26.05.2025 को बच्चों के परिजनों द्वारा महिला कल्याण विभाग की चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क किया गया । जहां पहचान कर बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया इस पूरे प्रकरण में *थानाध्यक्ष भांवरकोल श्री संतोष कुमार राय* मय टीम व *महिला कल्याण विभाग की चाइल्ड हेल्पलाइन के अर्चना सिंह* का योगदान काफी सराहनीय रहा । बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा पुलिस टीम और CWC टीम की भूरी- भूरी प्रशंसा की गई ।