देवल संवाददाता,मऊ। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 10.05.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयेाजन तथा आमजन को इसकी जानकारी/प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को न्यायिक अधिकारीगण एवं बार के पदाधिकारीयों द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ श्री बाकर शमीम रिजवी ने बताया कि प्रचार वाहन दीवानी न्यायालय से गाजीपुर तिराहा होते हुए आजमगढ़ मोड़ से मिर्जाहादीपुरा होकर मतलूबपुर मोड़ से होकर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील से होकर चिरैयाकोट,से रानीपुर होते हुए मिर्जाहादीपुरा से सदर चैक होकर बालनिकेतन से रोडवेज गाजीपुर तिराहा होकर कचहरी तक जनपद के समस्त तहसील,मुख्यालय,विकास खण्ड एवं थानों व नगर एवं गाॅव-गाॅव तक जाकर आमजन मानस को दिनांक 10.05.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरुक कर जनपद में लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में सरल त्वरित न्याय प्राप्ति हेतु जागरुक किया जायेगा। इस दौरान उक्त लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु माननीय पीठासीन अधिकारी,मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण चन्द्रगुप्त की अध्यक्षता में प्री-ट्रायल बैठक आहुत की गयी जिसमें अधिक से अधिक वादों को चिन्हांकित कर नोटिसों का तामिला किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।