देवल संवाददाता,कोपागंज। स्थानीय क्षेत्र कुर्थीजाफरपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 उत्तरी बासा में सड़क व नाली निर्माण की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने बुधवार नगर पंचायत के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। नगर पंचायत की वार्ड नंबर 2 की महिलाओं ने बताया कि न हीं रास्ता बना है न ही पानी निकासी के लिए नली बना है जब भी बरसात होता है तो बारिश का पानी रास्ते में 2 फीट तक लग जाता है और हम लोगों को या स्कूल जाने वाले बच्चों को गंदे पानी में हलकर उसी रास्ते से जाना पड़ता है। और सभी गंदा पानी घरों में भर जा रहा है।वही नगर पंचायत का सप्लाई पानी 6 महीने से रोक दिया गया है जिसको लेकर पीने के लिए पानी को लेकर काफी दिक्कतें हो रही है।ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की निकासी न होने की दशा में जलजमाव से रहवासियों को दिक्कतें आ रही हैं।कहा कि आने-जाने का मुख्य रास्ता यही है। बरसात का पानी इस जमीन में इकट्ठा होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी बच्चे गिरकर चोटिल हो जाया करते हैं। कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। स्थानीय का कहना रहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को कई बार पत्र देकर अवगत कराया जा चुका है।अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई नहीं समस्या का समाधान हुआ। जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो नगर हम लोग जिले पर कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर ने बाध्य होंगे। वहीं सविता देवी,मंजू देवी,सोनी सैनी,आशा देवी,सुनीता देवी,बसंती,निर्मला,गुड्डी देवी,शांति,मुलिया,पान मति,उर्मिला,मानती,सविता,नाजों खातून,इसरावती देवी आदि लोग मौजूद रहे।