देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर।थाना अदलहाट पर 25 अप्रैल को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री का पीछा कर परेशान करने तथा वादी द्वारा ऐसा करने से मना करने पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर मुकदमा व विभिन्न धारा बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को यथाशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट पर पंजीकृत मुकदमा व विभिन्न धारा बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में शुक्रवार को उप-निरीक्षक हंसलाल राम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से नामजद अभियुक्त विनीत कुमार पाण्डेय पुत्र शीतला प्रसाद पाण्डेय निवासी हाजीपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।