देवल संवाददाता,मऊ।अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम विभाग के द्वारा चंद्रा इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से लेबर अड्डा भीटी मऊ में मजदूरों को जागरूक करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वहां पर उपस्थित समस्त मजदूरों को जागरूक किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मजदूरों को प्रमाण पत्र तथा हीट वेब से बचाव के लिए अंगवस्त्र का वितरण भी किया गया। इस दौरान जिला श्रम आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं मजदूर उपस्थित रहे।