कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश के जिला अम्बेडकरनगर के ब्लाक अरूसा आजमपुर की पंचायत बसखारी की रहने वाली श्रेया चौधरी ने अमेरिका में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। श्रेया ने प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की और अमेरिका में अटॉर्नी के पद पर नियुक्त हुई हैं।श्रेया के पिता राकेश चौधरी उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता और अवध बार एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व सदस्य हैं। श्रेया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने आगे भी पूरी मेहनत और लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही है।इस उपलब्धि पर जिले में खुशी का माहौल है। कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रेया को बधाई दी है। इनमें अवकाश प्राप्त आईएएस नरेंद्र चौधरी, पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक अनारपति वर्मा, पूर्व डीआईजी डी के चौधरी, पूर्व डीआईजी कारागार बी आर वर्मा, पूर्व वित्त निदेशक हौसिला प्रसाद वर्मा, पूर्व वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ सेवा राम सिंह चौधरी शामिल हैं।इसके अलावा हरीश चौधरी, आईपीएस मायाराम वर्मा, प्रो विश्वनाथ वर्मा, जितेंद्र बहादुर चौधरी, प्रो ओ पी चौधरी, इंजीनियर दिनेश चौधरी, राहुल वर्मा और पत्रकार मनोज मदेशिया ने भी श्रेया को शुभकामनाएं दी हैं।
बसखारी की श्रेया चौधरी ने अमेरिका में रचा इतिहास:एलएलएम की पढ़ाई पूरी कर बनी अटॉर्नी, ग्रामीणों में दी बधाई
मई 08, 2025
0
Tags