कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जैतपुर थाना क्षेत्र के चौदह प्राश गांव निवासी एक दलित युवक ने जैतपुर पुलिस द्वारा उसे तीन दिनों तक थाना में बैठाये रहने व मारपीट कर सादे कागज पर हस्ताक्षर कराये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गोहार लगायी है। युवक ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की भी धमकी दी है। चौदह प्राश निवासी शिव कुमार पुत्र स्व.जेठू ने पुलिस अधीक्षक से मंगलवार को शिकायत करते हुए बताया कि उस के विरुद्ध गांव की सिंका पुत्री मनभवन ने फर्जी आरोप लगा कर थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि एसओ जैतपुर ने उसी प्रार्थना पत्र के आधार पर उसे 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक थाने में बैठा कर उस से जबरदस्ती आरोप कबूल करने का दबाव बनाया गया।और तीसरे दिन शांति भंग में चालान कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि उक्त मामलें में ही उसे पुनः सोमवार को थाने पर बुलाया गया और सिपाही रजत कुमार सिंह ने उसे मारा पीटा और सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया गया। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए धमकी दिया कि यदि उसे न्याय नहीं मिलता तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर होगा। इस संबंध में जैतपुर थानाध्यक्ष वन्दना अग्रहरि ने बताया कि युवक को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था मगर मारपीट समेत अन्य आरोप निराधार हैं।
जैतपुर थाने की पुलिस पर मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
मई 06, 2025
0
Tags