देवल, ब्यूरो चीफ,घोरावल। स्थानीय ब्लाक के भैंसवार गांव के ग्रामीणों ने वृहस्पतिवार को चकबंदी अधिकारियों पर मनमान का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चकबंदी विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव में चकबंदी में व्यापक अनियमितता बरती गई है। किसानों के मकान और बाग पर किसी और के नाम मालियत लगा दिया गया है। मालियत लगाने में व्यापक लापरवाही की गई है। किसानों की अपील को बगैर सुनवाई किए खारिज कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है इससे किसानों में आक्रोश है। गुरुवार को किसानों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने समस्याओं का समाधान न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है। गुरुवार को अनशन पर भागीरथी एवं तेतरा देवी बैठी रही। इस मौके पर किसान लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा, जिला संयोजक संजय यादव, ग्राम इकाई के अध्यक्ष रामपाल पटेल, भागीरथी, रामसूरत मौर्य आदि किसान मौजूद रहे। गौरतलब है कि दो दिन पहले भैसवार गांव के किसानों द्वारा गांव में चक्का जाम एवं प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान चौकी इंचार्ज घोरावल अजय श्रीवास्तव के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया गया था। बावजदू इसके चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया।