देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिला संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत एक महिला चिकित्सक पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप 2 3 4 लगाते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के तले कर्मचारियों ने वृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन किया। बाद संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा बी सागर को ज्ञापन सौंपकर उक्त महिला चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ डा अंकिता सिंह आएदिन अर्मादित भाषाओं का प्रयोग करती हैं। आएदिन कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके द्वारा वेतन रोकने व नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी जा रही है। इससे संविदा कर्मचारी मानसिक रूप से पीड़ित हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर डाक्टर अंकिता के कार्य एवं व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो वे संविदा कर्मियों के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी। इस मौके पर अखिलेश दुबे, मीना सोनकर, सुशील दूबे, मयंक पांडेय, राहुल पांडेय आदि मौजूद रहे।