देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान स्वीकृति समिति की बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने शादी अनुदान के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाया जाए। बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए शादी की तिथि के 90 दिन पूर्व व 90 दिन बाद तक आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी को 20 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदनों का सत्यापन खण्ड विकास अधिकारी व शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी स्तर से किया जाएगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।