बस से आजमगढ़ से नेवादा बाजार आरही जैतपुर थाना क्षेत्र की एक युवती के बैग से लगभग दो लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात यात्रा के दौरान गायब होगये। युवती की मां ने बस ड्राइवर व खलासी की मिली भगत से जेवर चोरी होने का आरोप लगाते हुए जैतपुर पुलिस को तहरीर दिया है। जैतपुर क्षेत्र की आशापार गावं निवासिनी शर्मिला तिवारी पत्नी बलराम तिवारी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते बुधवार को उस की पुत्री अंशिका अपने ट्राली बैग में कपड़ा तथा जेवर जिस में सोने का हार,मांग टीका,सोने का कान झाला,सोने की नथिया, सोने की अंगूठी व चांदी का पावजेब था रखकर नरौली आजमगढ बस स्टाफ पर नेवादा बाजार आने वाली बस पर बैठी। बस पर तैनात खलासी अंशिका का बैग लेकर डिग्गी में रख दिया। बस वहां 45 मिनट तक खड़ी रही। नेवादा पहुंचने के बाद देखा तो बैग की नीचे वाली थैली फटी थी और बैग में रखा पूरा जेवर गायब था। जिसे देख कर युवती के होश उड़ गये। युवती की मां ने आरोप लगाया है कि खलासी,बस कंडक्टर व ड्राइवर की मिली भगत से बैग की नीचे वाली थैली फाड़ कर उस में रखा समस्त जेवर गायब कर दिया गया। चोरी करते समय अज्ञात चोर की उंगली शायद कट गई है जिससे खून निकला जो बैग में लगा था।