कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थाना जहांगीरगंज क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी दिविजय गौड़ ने भूमि विवाद को लेकर विपक्षियों द्वारा झूठे आरोपों में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई और स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पूर्व दिविजय गौड़ ने एक विवादित भूमि का क्रय-विक्रय किया था, जिसकी कानूनी प्रक्रिया अभी न्यायालय में लंबित है। इसी विवाद को लेकर विपक्षी जुनैद अहमद द्वारा उनसे जबरन धनराशि मांगी जा रही है। विरोध करने पर 2 जनवरी को उनके घर पहुंचकर धमकी दी गई कि पैसे न देने पर उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित का यह भी कहना है कि विपक्षी, अधिकारियों पर दबाव बनाकर झूठे शपथपत्र दाखिल कर रहे हैं और उन्हें फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर फंसाने की साजिश रच रहे हैं।
दिविजय ने कहा कि पूरे परिवार को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है और वह प्रशासन से निष्पक्ष जांच तथा सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।