भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान सेना के पूर्व सैनिकों और रक्षा विशेषज्ञों ने पड़ोसी मुल्क को चेतावनी दी है। रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव और सेना के दिग्गजों ने चेतावनी दी है कि इस्लामाबाद द्वारा तनाव को और बढ़ाने से विनाशकारी परिणाम सामने आ सकते हैं, जिसमें पाकिस्तान का बंटवारा भी शामिल है।संजीव श्रीवास्तव ने कहा, 'यदि घोषित युद्ध शुरू होता है तो इससे पाकिस्तान के टुकड़े हो सकते हैं। पाकिस्तान में आंतरिक परिस्थितियां पहले से ही खराब हैं, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान में स्वतंत्रता की मांग बढ़ रही है। पाकिस्तान राजनीतिक रूप से अस्थिर और आर्थिक रूप से दिवालिया है। ऐसी परिस्थितियों में, युद्ध की ओर बढ़ने से इसका पूर्ण विनाश और इसका अस्तित्व समाप्त हो सकता है।'
युद्ध के कगार पर हैं हालात'
संजीव श्रीवास्तव ने आगे कहा, भारत ने ड्रोन हमलों, मिसाइल हमलों और हवाई हमलों सहित पाकिस्तान की कार्रवाइयों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। ये जवाबी कार्रवाई नपी-तुली की गई है। हालांकि, स्थिति अब पूर्ण पैमाने पर युद्ध के कगार पर है। अगर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें जारी रखता है, तो भारत युद्ध का एलान करने के लिए मजबूर हो सकता है, उन्होंने चेतावनी दी।
पाकिस्तानी हमले को किया विफल