आमिर, देवल ब्यूरो ,सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अन्तर्गत उपाध्यायपुर निवासी अनुराग पंडित हत्याकांड में आरोपित विनीत सिंह ने भी सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी पंकज ने भी 22 अप्रैल को न्यायालय में समर्पण कर दिया था। गौरतलब है कि पिछले महीने की 9 अप्रैल को अनुराग पंडित का शव उसके घर से 200 मीटर दूर एक आम की बाग में पड़ा मिला था लेकिन घटना में मृतक अनुराग के बड़े भाई अनुपम पंडित ने खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ निवासी पंकज सिंह व धिरौली नानकार निवासी परमेश यादव के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। बाद में पुलिस की छानबीन में कुल 5 लोगों का नाम प्रकाश में आया जो घटना में संलिप्त थे, जिसमें से परमेश यादव, शिवम यादव व मनोज बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि पंकज व विनीत फरार हो गए थे।
वहीं इस मामले में मृतक के बड़े भाई अनुपम ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए कहा कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और मुख्य आरोपितों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया जबकि इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजित सिंह चौहान के अनुसार पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित जगहों दबिश दे रही थी, जिसके दबाव में आकर आरोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।